उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी- पुलिस की पूछताछ में माही उर्फ डौली ने उगला सच, कहा- ‘अंकित बहुत प्‍यार करता था, लेकिन मैं बनाना चाहती थी उससे दूरी।

हल्द्वानी न्यूज़- पुलिस ने बहुचर्चित अंकित चौहान हत्याकांड की मास्टरमाइंड माही उर्फ डौली व उसके प्रेमी दीप कांडपाल को सोमवार के दिन कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। इससे पहले रविवार की रात पुलिस ने माही से दो घंटे में करीब 200 सवाल पूछे। वही खुद एसएसपी पंकज भट्ट ने कई अनसुलझे सवालों के जवाब खोजे।

पुलिस कई सवालों के जवाब माही से खोजना चाहती थी। इसलिए देर रात एसएसपी पंकज भट्ट खुद कोतवाली पहुंचे। पूछताछ में सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी व महिला दारोगा कुमकुम धानिक आदि शामिल थे। माही से घटना को लेकर बारी-बारी से कई सवाल पूछे गए।

यह भी पढ़ें 👉  जीजीआईसी दौलिया में वार्षिकोत्सव का आयोजन

वही आरोपी माही द्वारा अधिकांश सवालों के जवाब उसने झटपट दिए। कुछ सवालों में पुलिस को उलझाने की कोशिश की। पुलिस की सख्ती के बाद उसने सवालों के जवाब दिए। माही ने बताया कि दीप कांडपाल से उसे कोई आपत्ति नहीं थी। वर्ष 2016 से दीप कांडपाल उसके संपर्क में रहा और उसकी सभी बातें मानता था।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी

वही अंकित चौहान वर्ष 2020 से उसके संपर्क में आया। वह अंकित से दूरी बनाना चाहती थी। उसने कहा कि अंकित उससे ज्यादा प्यार करने लगा था। वही माही के संपर्क में कौन-कौन रहे, यह बात भी उसने पुलिस को बताई है। पुलिस ने दो घंटे में कब, क्यों, कैसे, कहां, कौन व आमदनी को लेकर सवाल पर सवाल दागे। इसके बाद दीप कांडपाल से भी पूछताछ हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने बिजली सुरक्षा व्यवस्था में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं हो सकेगी अनदेखी, काम में आएगी तेजी

वही पुलिस पूछताछ में माही ने बताया कि उसके घर में सीसीटीवी कैमरे हैं। एक महीने पहले कैमरे काम नहीं कर रहे थे। उसने यह बात अंकित को बताई थी। अंकित ने कैमरे की डीवीआर मांगी और उसे ठीक कराने की बात कहकर ले गया था। जो उसने बाजार में किसी दुकानदार को दे दी थी।