उत्तराखंड- यहाँ में पुलिस बर्बरता का खुलासा: युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, पेशाब पिलाने का आरोप

पौड़ी न्यूज़– उत्तराखंड पुलिस का एक शर्मनाक और बर्बरतापूर्ण चेहरा सामने आया है। टिहरी जिले के लमगांव निवासी एक युवक ने मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। युवक ने आरोप लगाया कि लमगांव पुलिस ने उसे न केवल निर्वस्त्र कर डंडों और बेल्ट से पीटा, बल्कि पेशाब पिलाया और जूता चाटने तक पर मजबूर किया।
पीड़ित ने बताया कि बीते 9 मई की शाम मसूरी रोड पर टहलते समय थानाध्यक्ष लमगांव और दो एसआई एक कार में आए और एसएसपी के बुलावे का हवाला देकर उसे गाड़ी में बैठा लिया। लेकिन उसे एसएसपी के पास ले जाने के बजाय कोटी कॉलोनी चौकी ले जाया गया, जहां मानवता की सभी हदें पार कर निर्ममता से पिटाई की गई।
युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बाद में उसके हाथ में चाकू थमाया और पूरे प्रकरण के बाद उसे चार माह तक जेल में रहना पड़ा।
इस मामले पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरुप ने कहा कि “लमगांव पुलिस द्वारा युवक के साथ मारपीट की शिकायत संज्ञान में आई है। इस संबंध में एसएसपी टिहरी से रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

