उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, तीन दिन तक भारी बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

  • देहरादून समेत कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी,
  • ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। पहाड़ से मैदान तक बादल मंडराने लगे हैं और कई स्थानों पर हल्की बौछारें भी दर्ज की गई हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में धूप की आंख-मिचौनी से दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

 

 

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। इस दौरान भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ के दौर चल सकते हैं। विभाग ने एहतियातन यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि सोमवार को कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, पढ़ें कैबिनेट के अन्य अहम फैसले

 

 

देहरादून में बादलों ने घेरा, पहाड़ों पर बौछारें

शनिवार को राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सुबह तेज धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। बादल छाने के साथ ही कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर आंशिक बादल छाए रहे, जबकि कुमाऊं में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें दर्ज की गईं।

 

 

रविवार से तीन दिन अलर्ट पर रहेगा उत्तराखंड

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, रविवार को राज्य के हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और तीव्र से अति तीव्र वर्षा की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

 

 

इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

सोमवार को ऑरेंज अलर्ट, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना

सोमवार को मौसम और अधिक सक्रिय रहेगा। इस दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और हरिद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, ओलावृष्टि और अति तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

इसके अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में भी कहीं-कहीं ओलावृष्टि व तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  जहरीली गर्लफ्रेंड: कोबरा सांप से डसवाकर बॉयफ्रेंड को दी थी खौफनाक मौत, जल्द ही 'माही' पर बनेगी वेब सीरीज

 

 

तापमान में गिरावट के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार तक बारिश के दौर जारी रह सकते हैं। लगातार वर्षा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंडक बढ़ने की संभावना है।

 

 

प्रशासन ने जारी की सावधानी की अपील

विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों और चारधाम मार्ग पर जाने वाले श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।