लालकुआं रेलवे स्टेशन पर आईटीबीपी ने चलाया भव्य स्वच्छता अभियान

लालकुआं न्यूज़– स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 34वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, हल्दूचौड़ द्वारा बुधवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर एवं हल्दूचौड़ क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में झाड़ू लगाकर, कूड़ा-कचरा हटाकर तथा आमजन को साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
अभियान का नेतृत्व 34वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आईटीबीपी लगातार समाज को जागरूक करने के साथ-साथ स्वयं भी श्रमदान कर रही है। उनका कहना था कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है और इस दिशा में हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
संयुक्त रूप से संचालित इस अभियान में 34वीं वाहिनी के जवानों के साथ रेलवे कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान में असिस्टेंट कमांडेंट शेखर चन्द्र पुनेठा के साथ वाहिनी के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं हिमवीरों ने श्रमदान किया।
वहीं रेलवे विभाग की ओर से मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक बृजलाल मीणा, मनीषा मीणा एवं डॉ अभिषेक अवस्थी सहित कई कर्मचारी भी शामिल हुए।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे अपने घर, आसपास और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या किसी संस्था की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

