उत्तराखण्डकुमाऊं,

भीमताल व काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार – स्कूटी सीज

भीमताल/काठगोदाम- पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को दबोच लिया है। दोनों आरोपियों को अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहां गाय और बछड़े की निर्मम हत्या, हत्‍यारे दो बदमाश मुठभेड़ में हुए घायल, दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

जानकारी के मुताबिक भीमताल थाना पुलिस और काठगोदाम चौकी पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध स्कूटी को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से अवैध शराब की कई पेटियां बरामद हुईं। मौके पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- HC में पेश हुआ आरक्षण रोस्टर, शुक्रवार को होगी अगली सुनवाई

 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर न्यायालय में पेशी की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पुलिस ने छह और उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी किये बरामद, कई धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

 

 

पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।