लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव परिणाम: मतगणना जारी, अध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला

लालकुआं न्यूज़- लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है।
अध्यक्ष पद पर योगेश कुमार को 256 तथा दीपक को 235 मत मिले हैं।
सचिव पद पर यशपाल 305 मतों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि अक्षय कुमार को 160 मत प्राप्त हुए हैं।
छात्रा उपाध्यक्ष पद पर ईशा उप्रेती 338 मतों के साथ स्पष्ट बढ़त पर हैं, वहीं पूनम को 139 मत मिले हैं।
संयुक्त सचिव पद पर गौरव बोरा को 308 मत, जबकि सागर कुमार को 153 मत प्राप्त हुए हैं।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर नितिन बमेटा को 240 और प्रतिभा दानू को 245 मत मिले हैं।
अभी अंतिम परिणाम घोषित होना शेष है। कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

