लालकुआं- 3 दिन से लापता बिंदुखत्ता निवासी युवक की इस हालत में मिली लाश
लालकुआं न्यूज़– बिंदुखत्ता क्षेत्र से 3 दिन से लापता युवा व्यापारी का पंतनगर बाईपास के पास झाड़ियां से शव बरामद हुआ है, मौके पर लालकुआं, पंतनगर पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम एवं वन विभाग के कर्मचारी जांच पड़ताल में जुट गए हैं। क्षेत्रवासी उक्त व्यापारी की मौत हाथी के हमले से होना भी मान रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 6 दिसंबर से लापता कालिका मंदिर क्षेत्र में साइकिल मरम्मत की दुकान चलाने वाले हरपाल उर्फ राकेश उम्र 32 वर्ष जो कि शादीशुदा होने के साथ-साथ उसके दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी एवं बेटा शामिल है, वह 6 दिसंबर को किसी काम से घर से निकला था जो कि आज तक वापस घर नहीं पहुंचा।
वही परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, आज प्रातः चरवाहों ने पंतनगर बाईपास के पास रुद्रपुर रोड में मिट्टी में लतपत हुए हरपाल के शव को बरामद किया, कुछ ही देर बाद बिंदुखत्ता के लोगों ने उसकी शिनाख्त कर ली, मौके पर पंतनगर पुलिस के साथ-साथ लालकुआं कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है, साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट भी घटना की जांच करने में जुट गए हैं।
वही प्रत्यक्ष दर्शन का कहना है कि युवक की मौत जंगली हाथियों के हमले से भी हो सकती है, क्योंकि जिस स्थान पर दुकानदार का शव पड़ा हुआ है, वहां अक्सर हाथियों की मौजूदगी रहती है। वन विभाग इस एंगल की भी घटना की जांच में जुटा हुआ है।