लालकुआं पुलिस ने 02 वारंटियों और दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाने पर 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
- लालकुआं पुलिस टीम ने 02 वारंटियों और अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाने पर 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
लालकुआँ न्यूज़- श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल महोदय के द्वारा जनपद नैनीताल मे इनामी तथा वारंटी अभियुक्त गणों के धड़पकड़ हेतु अभियान चलाने के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दि0 28.10.2024 को थाना क्षेत्र से माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा केस क्राइम नंबर- 3133/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा केस क्राइम नंबर 2622/21 धारा 354 (क)(1)/504/506 IPC के अंतर्गत जारी गैर जमानती वारंट के क्रम में क्रमशः वारंटी अभियुक्त गण 1-अनीश खान पुत्र शकील खान निवासी वार्ड नंबर 5 लालकुआं नैनीताल, 2- करण शर्मा पुत्र मुन्ना लाल शर्मा निवासी बंगाली कॉलोनी लालकुआं नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम-
1- वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट
2- अ0उ0नि0 कैलाश चंद्र
3- हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह
4- कांस्टेबल कमल बिष्ट
5- कांस्टेबल चंद्रशेखर
👉 ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले एक व्यक्ति को मय बोतल तथा अद्धे तथा डिस्पोजल के किया गिरफ्तार
आज दिनांक 27-10-24 को दौरान रात्रि गस्त चेकिंग तेल डिपो तिराहे के सामने बच्चीधर्मा चौराहे के पास स्थित ढाबे से प्रमोद जोशी पुत्र कैलाश जोशी निवासी डोलिया दी क्लास हल्दूचोड़ लालकुआं को दुकान में शराब पिलाते हुए मय शराब के अद्धे तथा बोतल डिस्पोजल ग्लास के गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 21/60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम –
1- अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
2- कांस्टेबल दयाल नाथ
3- कानि0 संदीप राय
4- कांस्टेबल प्रहलाद सिंह