लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 175 पाउच कच्ची व 52 पव्वे मसालेदार शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

लालकुआं न्यूज़– नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 175 पाउच कच्ची शराब और 52 पव्वे मसालेदार शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपदभर में नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन तथा सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने सतनाम सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, निवासी बिंदुखेड़ा, उधम सिंह नगर (मूल निवासी टाटर गंज, थाना हजारा, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश) को डार्बी फील्ड के पास जंगल से एक प्लास्टिक के कट्टे में रखे 128 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ दबोचा।
इसी दौरान, देसी शराब की भट्टी बंद रहने के बावजूद शराब बिक्री की शिकायत पर की गई चेकिंग में पुलिस टीम ने गोपाल लोहनी पुत्र कैलाश चंद्र, निवासी बच्चीधर्मा हल्दुचौड़, लालकुआं को देसी शराब भट्टी के पास वाली गली से एक प्लास्टिक कट्टे में 52 पव्वे (टेट्रा पैक) मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम –
1. कांस्टेबल आनंदपुरी
2. कानी0 दिलीप कुमार
3. कांस्टेबल चंद्रशेखर
4. कांस्टेबल जयकुवर राणा
5. कांस्टेबल कमल बिष्ट

