उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिन्दुखत्ता- भव्य कलश यात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ

लालकुआं न्यूज़– बिंदेश्वर महाराज शिव मंदिर में नवनिर्मित शिव मंदिर के विधिवत शुभारंभ के बाद मूर्ति स्थापना के अवसर पर आचार्य प. भगवत जोशी के सानिध्य में क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, इस मौके पर नवनिर्मित शिव मंदिर में स्थापित की जाने वाली शिव परिवार की मूर्तियों को भी पूरे नगर में घुमाते हुए उसे पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ मंदिर में पहुंचाया गया।

 

 

यहां बिंदुखत्ता के इंद्रानगर 2 में बिंदेश्वर महाराज शिव मंदिर प्रांगण में ग्राम वासियों द्वारा भगवान शिव के भव्य मंदिर में शिव परिवार व नंदी की मूर्ति स्थापना के अवसर पर प्रातः से पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा शुरू की गयी। जो कि संपूर्ण बिंदुखत्ता के भगवती मंदिर, पूर्णागिरी मंदिर, मां हाट कालिका मंदिर, महानंदा सुनंदा मंदिर व कार रोड स्थित शिव मंदिर होते हुए लगभग 7 किलोमीटर की यात्रा के वापस मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सौतेले पिता ने चाकू से अपने बच्चों की अंगुलिया काट डाली

 

 

वही कलश यात्रा के दौरान पर्वतीय वाद्य यंत्र, सुंदर झांकीयो सहित धार्मिक भजन गाते हुए श्रद्धालु एवं जयकारे लगाते हुए मातृशक्ति सिर में कलश रखकर नंगे पांव चल रही थी। कलश यात्रा के पश्चात मूर्तियों को मंदिर में पहुंचाया गया, जहां धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम चल रहा था, भव्य उद्घाटन एवं शिव परिवार मूर्ति पर प्राण प्रतिष्ठा विगत 8 जुलाई से प्रारंभ हुआ जिसमें 10 जुलाई को अधिवास फलादिवस व विशाल जागरण का कार्यक्रम व 11 जुलाई को स्थापना प्राण प्रतिष्ठा व विशाल भंडारे का कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड यहाँ बच्चों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग ने उठाये ये कदम, पढ़े पूरी खबर.....

 

 

इस अवसर पर प. चंद्रशेखर कर्नाटक, मंदिर समिति के अध्यक्ष शेर सिंह दानू, मुख्य यजमान गोकुलनंद उपाध्याय, पुजारी नंदन गोस्वामी, राधा बल्लभ पांडे, दीपेंद्र कोश्यारी, हरेंद्र बोरा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, राजेंद्र खनवाल, कुंदन मेहता, मनोज बसनायत, पुष्कर दानू, सुर सिंह फर्शवान, जीवन सिंह रावत, खुशाल सिंह कलाकोटी, शिवराज सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह मेहरा, विपिन गोस्वामी,

यह भी पढ़ें 👉  जरूरी खबर: श्रमिकों के आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ने के लिए दिसंबर तक का समय, प्रदेश में अभी तक 86% खाते ही जुड़े पाए है

 

 

भरत सिंह शेखावत, राजेंद्र परिहार, राजू शर्मा, संजय टाकुली, पंकज बिष्ट, देव सिंह देवली, मनोज परिहार, भैरव दत्त नागिला, सुंदर रजवार, पंकज गिरी, कमल सनवाल, प्रेम सिंह गड़िया, मनोज रजवार, राहुल पाठक, संजय देवली, ललित जोशी, भीम आर्य, सीमा रावत, किशन देवली, राहुल शर्मा, पवन सनवाल, हरीश गिरी, राज शर्मा, हेमा सनवाल, विनोद दानू, दीपा तिवारी, पुष्पा शर्मा, सागर शर्मा, चेतन पांडे, पंकज गोस्वामी, अमन थापा, बबीता लोहनी, मनोज रौतेला, ऋषभ बिष्ट, हर्षित पांडे, योगेश काला, कुंदन सिंह मेहता, राकेश खनवाल, विजय सावंत सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।