उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल – SSP मीणा ने निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों व यातायात प्रभारियों के स्थानांतरण किए

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने जिले में व्यापक स्तर पर पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत निरीक्षक, उपनिरीक्षक (ना0पु0), अपर उपनिरीक्षक व यातायात प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

 

स्थानांतरण सूची इस प्रकार है –

निरीक्षक स्तर पर

1. हरपाल सिंह – SOG/ANTF/साइबर सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना चोरगलिया

2. विजय मेहता – प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी से प्रभारी ANTF

3. अरुण कुमार सैनी – प्रभारी निरीक्षक रामनगर से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी

4. राजेश कुमार यादव – प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में हुये ट्रिपल मर्डर केस का हुआ खुलासा... प्रेम प्रसंग के शक में की गई हत्या, मासूम पर भी नहीं आया रहम

5. अमरचंद शर्मा – पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी

6. दिनेश सिंह फर्त्याल – प्रभारी निरीक्षक लालकुआं से प्रभारी डीसीआरबी

7. ब्रजमोहन सिंह राणा – प्रभारी सम्मन सेल से प्रभारी निरीक्षक लालकुआं

8. राजेंद्र सिंह रावत – पुलिस लाइन से प्रभारी सम्मन सेल

 

 

उप निरीक्षक स्तर पर

9. महेंद्र प्रसाद – वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी से वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनगर

10. सोमेंद्र सिंह – प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता से थाना रामनगर

11. राजेश जोशी – पुलिस लाइन से SOG

12. वीरेंद्र बिष्ट – थाना मुखानी से थाना तल्लीताल

13. जोगेंद्र यादव – पुलिस लाइन से थाना लालकुआं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यह त्योहारी सीजन में फड़ लगाने को लेकर दो पक्षो में हुआ विवाद, दोनों ही अपना-अपना जता रहे अधिकार

14. विजय कुमार – प्रभारी चौकी धानाचूली से थाना बेतालघाट

15. हरिराम – थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी धानाचूली

16. कृष्णागिरी – प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी चौकी राजपुरा

17. फिरोज आलम – SOG से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव

18. आशा बिष्ट – पुलिस लाइन से थाना मल्लीताल

19. आरती – पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी

20. चंद्रशेखर कन्याल – वाचक अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल से प्रभारी सूचना सेल का अतिरिक्त प्रभार

 

अपर उप निरीक्षक स्तर पर

21. गणेश सिंह राणा – पुलिस लाइन से थाना भीमताल

22. पंकज जोशी – पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अनियमितता पाये जाने पर 03 मेडिकल स्टोर पर पुलिस की कार्यवाही, मेडिकल स्टोर किये सीज

23. त्रिभुवन सिंह – थाना भीमताल से थाना भवाली

24. सुरेश कन्याल – प्रभारी सूचना सेल से थाना भवाली

25. कु0 आशा शर्मा – पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी

 

यातायात प्रभारी स्थानांतरण

1. महेश चंद्रा – यातायात प्रभारी भवाली से यातायात प्रभारी हल्द्वानी

2. शिवराज सिंह बिष्ट – यातायात प्रभारी हल्द्वानी से यातायात प्रभारी भवाली

 

SSP नैनीताल द्वारा किया गया यह तबादला जनहित एवं प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि नई तैनाती के साथ पुलिस व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

 

मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस