उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्दूचौड़ के बमेटा बंगर खीमा से मुकेश दुम्का ने ग्राम प्रधान पद पर दर्ज की शानदार जीत

लालकुआं न्यूज़- पंचायत चुनाव के परिणाम जैसे-जैसे देर रात सामने आने लगे, वैसे ही बरेली रोड क्षेत्र के ग्रामीणों और प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गईं। इसी बीच हल्दूचौड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बमेटा बंगर खीमा से ग्राम प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे मुकेश दुम्का ने बड़ी जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ बारात में आये व्यक्ति की खाई में गिरने से हुई मौत

 

 

मुकेश दुम्का ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करीब 200 मतों के अंतर से पराजित करते हुए शानदार जीत दर्ज की। उनकी इस जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और गांव में जश्न का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस, कई लोगों की मौत की खबर

 

 

ग्रामीणों ने मुकेश दुम्का को फूल-मालाओं से स्वागत कर बधाइयां दी और उम्मीद जताई कि वे गांव के विकास को नई दिशा देंगे। जीत के बाद मुकेश दुम्का ने भी क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि वे सभी के सहयोग से गांव को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ यात्रियों के वाहन पर पहाड़ से गिरे पत्थर, दो की मौत, चार घायल