उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- भीमताल पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी कर रहे बोलेरो चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

  • भीमताल पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी कर रहे बोलेरो चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिरी, कोऑपरेटिव सचिव समेत दो की मौत

आदेश के क्रम में श्री हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के मार्गदर्शन तथा श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में श्री जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चैंकिग के दौरान बाईपास रोड पर पुलिया के पास दौराने चैकिंग वाहन सं0 UK04TB-1221 बोलेरो को चैक किये जाने पर तथा टैक्सी गाड़ी को खाली बिना सवारी के लिए जाने के कारण शक होने पर वाहन की तलाशी ली तो ड्राइविंग सीट के नीचे बैग को चैक किया तो बैग में चरस बरामद की गई तथा चालक को गिरफ्तार कर थाना भीमताल पर मु0अ0सं0 47/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम सुरेश चन्द पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल (बड़ी खबर) 134 मकानों पर गरजी जेसीबी, नैनीताल में आखिरकार प्रशासन ने भारी दलबल के साथ मेट्रोपोल में अतिक्रमण हटाया।

 

गिरफ्तारी

सुरेश चन्द पुत्र रमेश चन्द निवासी हरिनगर नरतौला मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 40 वर्ष

 

बरामदगी कुल-
558 ग्राम अवैध चरस
सीज वाहन UK04TB 1221 बोलेरो

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी उपलब्धि)एलबीएस की बबीता लेंगी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा।

गिरफ्तारी टीम-
1- उ०नि० गगनदीप सिंह
2- उ० नि० गुरविंदर
3- कानि० ललित आगरी
4- कानि० नरेश परिहार
5- का० चालक शेर सिंह