उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल (बड़ी खबर) नैनीताल के हिमालय दर्शन में पुराने 1000 और 500 के नोटों के बंडल मिले, देखें वीडियो

नैनीताल न्यूज़– शहर के हिमालय दर्शन क्षेत्र स्थित घने जंगल के बीच लाखो रुपये के पुराने नोट के बरामद हुए है एक हजार व पाँच सौ के पुराने नोट जो पूर्ण रूप से बंद हो गये थे। पुलिस ने नोटों को अपने कब्जे में ले लिया है ओर मामले की पड़ताल की जा रही है।


यहां बता दें की स्थानीय युवा लोग अपना पर्यटन का रोजगार करते हैं और उन्हीं में से एक युवा का पालतू कुत्ता जंगल में गिर गया। उसको ढूढने के लिये कुछ युवा जंगल में उतरे तो उन्होंने वहाँ देखा जो पुराने नोट चलन से बाहर हो गए हैं जिसमें एक हजार व पाँच सौ के नोटों के बंडल देखे तो वह भौचके रह गये।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट की बैठक हुई संम्पन इन प्रस्तावों पर लगी मुहर पढ़िये एक क्लिक में....

आनन फानन में सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय दुकानदार राहुल कुमार बंटी ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी और साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने आकर नीचे जंगल खाई में जाकर देखा तो करीब 50 हजार के पुराने नोट बरामद किए हैं। जिसमें 1000 तथा 500 की पुरानी करेंसी शामिल है। इसके अलावा शेष धनराशि सड़ी गली अवस्था में भी मिली है। पुलिस जाँच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में शिव महापुराण के शुभ अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने निकाली विशाल मंगल कलश यात्रा, देखें वीडियो...

इतनी धनराशि जंगल में मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हिमालय दर्शन एक तो पर्यटक स्थल दूसरा जंगल किसी ने यहाँ पुरानी धनराशि को फेंक दिया हो और चलता बना हो। पर इतने लम्बे समय के अंतराल के बाद बंद पुराने नोटों का मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है और इतनी मात्रा में पुराने बंद नोटों के मिलने कि खबर आग कि तरह आस पास के क्षेत्रों में फैल गई।

यह भी पढ़ें 👉  रोजगार मेले में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने एलटी में चयनितों को नियुक्ति पत्र बांटे