नैनीताल- 24 जुलाई को नैनीताल जिले के चार ब्लॉकों में पंचायत चुनाव, सार्वजनिक अवकाश घोषित

24 जुलाई को नैनीताल जिले के चार ब्लॉकों में पंचायत चुनाव, सार्वजनिक अवकाश घोषित
हल्द्वानी न्यूज़– उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई 2025 (गुरुवार) को जनपद नैनीताल के चार विकासखंडों — ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ एवं बेतालघाट — में संपन्न होगा।
इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश का दायरा सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, शैक्षिक संस्थानों, अर्द्ध-निजी कार्यालयों एवं स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक रहेगा।
इसके अतिरिक्त, इन क्षेत्रों में स्थित कोषागार एवं उपकोषागार भी बंद रहेंगे ताकि मतदान कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्णय सुनिश्चित किया गया है कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।
🔁 दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को
दूसरे चरण के अंतर्गत 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को विकासखंड भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर में पंचायत चुनाव संपन्न किए जाएंगे। इन क्षेत्रों में भी उपरोक्त तर्ज पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों और आमजन से अपील की गई है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करें और शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग करें।
📌 विशेष नोट:
मतदान तिथि को अवकाश केवल उन क्षेत्रों में मान्य होगा जहां संबंधित चरण का मतदान हो रहा है।
चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करें।
