उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहां तेज बहाव में बहा युवक, 6 किलोमीटर दूर मिला शव

फतेहपुर (नैनीताल)- फतेहपुर बल्दियाखान मोटरमार्ग पर रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बसानी के पास नाले के तेज बहाव में एक युवक बह गया, जिसका शव सोमवार को घटना स्थल से लगभग छह किलोमीटर दूर भाखड़ा पुल के पास बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

 

मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि रविवार शाम से क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही थी, जिससे बसानी के पास दो नालों में जलस्तर काफी बढ़ गया। इसी दौरान, पीपल पोखरा फतेहपुर निवासी योगेश सुयाल (32) पुत्र पीतांबर दत्त सुयाल अपने दो साथियों के साथ नाले को पार करने का प्रयास कर रहा था। तीनों युवक हाथ पकड़कर नाले को पार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही वे बीच में पहुंचे, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ रोजगार की तलाश में 10 दिन पहले मध्य प्रदेश से उत्तराखंड आया परिवार, रात में हुआ कुछ ऐसा की अगली सुबह नही देख पाए दो मासूम

 

 

तेज धारा में योगेश बह गया जबकि उसके दोनों साथी किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। हादसे की सूचना मिलते ही रात में ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें 👉  रोजगार मेले में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने एलटी में चयनितों को नियुक्ति पत्र बांटे

 

 

सोमवार सुबह लामाचौड़ चौकी प्रभारी मनोज सिंह अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 11 बजे भाखड़ा पुल के पास युवक का शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और कानूनी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो वाहनों से पकड़ी 51 पेटी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

 

 

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश और जलभराव की स्थिति में नालों को पार करने से बचें।