उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ गधेरे में पड़ा मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, ड्यूटी के लिए निकला था मृतक; जांच शुरू

भीमताल के पास सातताल के गधेरे में सोमवार की सुबह 11 बजे एक सिक्योरिटी गार्ड का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। शव के गधेरे में पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने भीमताल पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में आगे चल रही बाइक और स्कूटी से टकराकर पलटी कार, आठ घायल

 

तिरछाखेत के ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि महेश नाथ गोस्वामी उम्र 45 वर्ष पुत्र तुला नाथ गोस्वामी रविवार की शाम 9 बजे घर से सातताल वाईएमसीए ड्यूटी के लिए निकले थे। महेश वाईएमसीए में सिक्योरिटी गार्ड थे। सोमवार की सुबह उनका शव सातताल स्थित गधेरे में पड़ा मिला। प्रधान ने बताया कि शव को देखकर लग रहा है की ड्यूटी को आते समय महेश गधेरे के पास गिर गए होंगे। उन्होंने कहा कि मृतक के तीन बच्चे हैं। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - यहाँ हाईकोर्ट हुआ सख्त, बिना अनुमति संचालित फूड वेनो पर प्रशासन को दिए कार्यवाही करने के निर्देश।

 

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही शव के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  आधार कार्ड में जल्द करा लें ये काम, नहीं तो होगी परेशानी, जानें लास्ट डेट से लेकर पूरा प्रोसेस