उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- यहाँ नशे की हालत में युवक 100 मीटर गहरी खाई में रातभर गिरा रहा, सुबह कड़ी मशक्कत से किया युवक का रेस्क्यू।

नैनीताल न्यूज़- नैनीताल में एक युवक नशे की हालत में रात में खाई में गिर गया और रात भर वहीं पड़ा रहा। नशे में युवक रातभर बलियानाला की खाई में ही पड़ा रहा। वही सुबह सूचना मिलने पर फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को निकाला। वही युवक का रेस्क्यू करने के बाद उसे बीडी पांडेय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आई तीन महिलाएं, चुराए गहने और हो गई गायब

शुक्रवार सुबह करीब सवा आठ बजे फायर स्टेशन नैनीताल को सूचना मिली कि बलियानाला तल्लीताल के निकट एक युवक सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई मे गिरा है। वही सूचना पर फायर स्टेशन व एसडीआरएफ की टीम तलाश में निकल पड़ी। शीघ्र ही फायर सर्विस खोज एवं बचाव टीम घटना स्थल पर पहुंची। बिना देरी किये जवान उक्त दुर्गम खाई मे काफी खोज-बिन कर युवक को ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) यहाँ 26 यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 13 की मौत, 13 घायल, दिल दहलाने वाली तस्वीरें

जानकारी के अनुसार युवक का नाम कैलाश राम उम्र 35 वर्ष निवासी हरि नगर का रहने वाला है। इस युवक को रोपवे स्ट्रेचर के सहारे सड़क तक सुरक्षित निकाला गया। वही कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व तत्परता से उक्त युवक को खाई से जीवित निकाला लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेस्क्यू टीम में राजेंद्र सिंह, जय प्रकाश, जसवीर सिंह, मो उमर, शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट की बैठक 4 दिसंबर को, होंगे बड़े फैसले

वही तल्लीताल हरी नगर निवासी कैलाश मैकेनिक के साथ टूरिस्ट गाइड का काम करता है। रात्रि घर लौटते वक्त वह खाई में गिर गया। जब युवक रात भर घर नहीं आया तो सुबह पत्नी ने सामाजिक कार्यकर्ता ममता जोशी को इसकी सूचना दी। इसके बाद इसकी तलाश शुरू हुई।