उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- यहाँ खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाकर सवारी ढो रहे निजी वाहन चालक, मनमानी हरकत से टैक्सी चालकों में आक्रोश, उठी कार्यवाही की मांग

  • नियमों की धज्जियां उड़ा यात्री ढो रहे निजी वाहन चालक
  • प्राइवेट वाहन चालकों की मनमानी से टैक्सी संचालक आक्रोशित
  • प्राइवेट वाहनों में सवारी ढोने वालों पर कार्यवाही की मांग

नैनीताल न्यूज़- अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना चौराहे से गांवों को निजी वाहनों में सवारी ढोने वाले चालक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर आमादा है। टैक्सी संचालक लगातार नुकसान उठा रहे हैं। इसके बावजूद कोई सुध लेना वाला नही है। टैक्सी संचालकों ने प्राइवेट वाहनों में यात्री ढोने वालों के खिलाफ कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई है‌।

यह भी पढ़ें 👉  गैस वितरण व्यवस्था अविलंब सुचारु करने को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश

खैरना चौराहे से आसपास के गांवों को टैक्सियों का संचालन किया जाता है। पिछले कुछ समय से खैरना चौराहे पर टैक्सी संचालकों का कारोबार ठप हो चुका है। निजी वाहनों में यात्री ढोने वाले चालक मनमानी पर आमादा हो चुके हैं। नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर यात्रियों को प्राइवेट वाहनों के जरिए गांवों से लाया व ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब पीआरडी में महिला जवानों की संख्या 33 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी, पढ़िये पूरी खबर।

टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी के अनुसार, प्राइवेट वाहन चालकों की मनमानी से टैक्सी संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बैंक की किस्तें तक प्रभावित होती जा रही है। टैक्सी संचालक विभिन्न टैक्स अदा करते हैं पर प्राइवेट वाहन संचालक लगातार मनमानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर जाने ताजा अपडेट

खैरना चौराहे से टैक्सी संचालन करने वाले वाहन चालकों ने प्राइवेट वाहनों में यात्री ढोने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि कार्यवाही नहीं की गई तो फिर उग्र आंदोलन शुरु किया जाएगा।