Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्ड
31 अगस्त को पूरा दिन बांध सकेंगे बहने अपने भाई की कलाई पर राखी
भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस बार दो दिन मनाया जा रहा है। आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि 30 अगस्त को भद्रा नक्षत्र रात 9:02 बजे खत्म होगा, लेकिन लोकाचार की वजह से रात में राखी बांधना उचित नहीं रहेगा।
मुख्य रूप से रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि 31 अगस्त को सुबह 7:06 बजे तक उदय तिथि रहेगी, लेकिन 31 अगस्त को उदय तिथि के चलते पूरा दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।
हिंदू धर्म में बहुत ही खास माना जाता है। हर साल इस पर्व को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधते हुए उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं भाई बहन को उपहार देते हुए हमेशा उसकी रक्षा करने का संकल्प लेता है।