उत्तराखण्डकुमाऊं,

जिले में 12 अगस्त को रेड अलर्ट, सभी स्कूल-कॉलेज व आंगनबाड़ी केंद्र बंद, आदेश जारी

नैनीताल न्यूज़– भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के निदेशक द्वारा सोमवार 11 अगस्त 2025 की दोपहर 1:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद नैनीताल में 12 अगस्त (मंगलवार) को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। विभाग ने इसको देखते हुए “रेड अलर्ट” जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 25 जून से नामांकन प्रक्रिया, आज से आचार संहिता लागू

 

 

पूर्वानुमान के अनुसार, जिले में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा का अतितीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर चलने की आशंका है। वर्तमान में भी जनपद के पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में कई स्थानों पर वर्षा जारी है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में तेज जल प्रवाह तथा संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने चेताया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  वायरल वीडियो- यहाँ डंडे से मार रहे शख्स को हाथी ने बुरी तरह से रौंदा, हुई मौत, वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह

 

 

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर 12 अगस्त 2025 को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नैनीताल के युवाओं को मिलेगा विदेशों में रोजगार, ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण।

 

 

मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि आदेश की अवहेलना पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।