उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव की तैयारी पूरी, 14 अगस्त को मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग की अधिसूचना के अनुसार सोमवार, 11 अगस्त को जिला पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद, जबकि क्षेत्र पंचायत में ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आबादी की बीच कबाड़ियों के छ: गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन ने पाया आग पर काबू

 

उम्मीदवार 12 अगस्त को अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा और मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ आरबीएम से भरा डंपर का टायर फटने के बाद बाइक को टक्कर मार कर कार पर पलटा डंपर, बाइक सवार एक की मौत, चार घायल, पढ़े पूरी खबर।

 

 

इस बार 12 जिला पंचायतों में से छह में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। भाजपा ने सभी जिला पंचायतों में अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख पद के लिए समर्थित प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने नामांकन से पहले चार जिलों में समर्थित प्रत्याशी तय किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, UKPSC और UKSSSC ने निकाली भर्तियां, पढ़ें खबर

 

 

चुनाव को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं ताकि प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरी हो सके।