उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून में रॉटविलर का कहर: मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला पर हमला, 200 टांके और हड्डियां टूटीं

देहरादून न्यूज़- राजधानी के राजपुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई, जब रॉटविलर नस्ल के दो खतरनाक कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। किशननगर निवासी 62 वर्षीय कौशल्या देवी सुबह लगभग चार बजे मंदिर जा रही थीं, तभी मोहम्मद जैद नामक व्यक्ति के घर के बाहर मौजूद रॉटविलर कुत्तों ने दीवार फांदकर उन पर धावा बोल दिया।

 

 

हमले में कौशल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके सिर, हाथ और पैर पर गहरे घाव आए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें करीब 200 टांके लगाए गए हैं और हाथ की दो हड्डियां टूट गईं। कान का ऑपरेशन रविवार को किया गया, जबकि हाथ का ऑपरेशन सोमवार को प्रस्तावित है। उन्हें फिलहाल श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इस तारीख से शुरू होगी होमगार्ड की भर्ती।

 

 

कौशल्या देवी के बेटे उमंग निर्वाल की शिकायत पर कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब जैद के कुत्तों ने किसी पर हमला किया हो। इससे पहले भी कॉलोनी के कई लोग इनके हमलों का शिकार बन चुके हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाई कोर्ट ने हल्द्वानी में मंगल पड़ाव से रोडवेज बस स्टेशन के बीच सड़क चौड़ीकरण के प्रशासनिक अभियान पर लगी रोक हटाई, अतिक्रमण हटाने को दिया 1 माह का समय

 

 

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। रॉटविलर जैसी खतरनाक नस्ल को आवासीय क्षेत्रों में पालना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद लापरवाही बरती गई। पुलिस अब मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने छह IAS अधिकारियों के पदभार बदले, चार सचिवों को नई जिम्मेदारी

 

नोट: इस तरह की घटनाएं यह सवाल उठाती हैं कि प्रतिबंधित नस्लों पर निगरानी और नियमों का पालन कितना जरूरी है, ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।