उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, इन पांच जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी के चलते कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

 

रूद्रप्रयाग, चमोली और अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने बुधवार 13 अगस्त और बृहस्पतिवार 14 अगस्त, दोनों दिनों के लिए अपने जिलों के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- डीएम ने आपदा पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मंजूर किये 7 करोड़

 

वहीं, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल जिलों में बुधवार 13 अगस्त को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

 

प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- आईटीआई गैंग पर पुलिस का अटैक, 11 गिरफ्तार, सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में दो से तीन मुकदमे दर्ज

 

मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं भूस्खलन और जलभराव की आशंका बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात देवभूमि का लाल मेजर प्रणव लेह में ड्यूटी के दौरान हुए शहीद