उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, इन पांच जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद


उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी के चलते कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
रूद्रप्रयाग, चमोली और अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने बुधवार 13 अगस्त और बृहस्पतिवार 14 अगस्त, दोनों दिनों के लिए अपने जिलों के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है।
वहीं, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल जिलों में बुधवार 13 अगस्त को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं भूस्खलन और जलभराव की आशंका बनी हुई है।