उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिन्दुखत्ता- उत्तरायणी कौतिक के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने जमाया रंग

लालकुआं न्यूज़- उत्तरायणी कौतिक व मेला समिति द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय मेले के दूसरे दिन अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर के प्रबंधक एवं महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज, विशिष्ट अथिति पूर्व ग्राम प्रधान इंदर सिंह बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी, डॉली रेंज के रेंजर नवीन पवार व हेम दुमका द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया, मेले में आज स्कूली बच्चों की खो खो, लंबी कूद व बेटमिनटन प्रतियोगिता के अलावा विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपने अपने जौहर दिखाए।

 

 

मेले का शुभारंभ करते हुए महामंडलेश्वर ने मेले की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मेले का मूल स्वरूप पर्वतीय संस्कृति को बढ़ावा देने है, हम अपने संस्कारों से अपनी संस्कृति व अपने स्थानीय उत्पादों की जानकारी आज की पीढ़ी को अवगत कराना अति आवश्यक हो गया है, इसलिए प्रत्येक परिवार के मुखिया का दायित्व है कि वह उत्तरायणी पर्व के महत्व व उसके सरोकारों से अपने परिवार के नए सदस्यों को अवश्य अवगत कराए।

यह भी पढ़ें 👉  यहां बिंदुखत्ता निवासी युवक मोटरसाइकिल से क्षेत्र में कर रहा था स्मैक की होम डिलीवरी, आरोपी युवक को लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने बताया की मेले में उत्तराखंड के विभिन्न नामी कलाकारों के साथ क्षेत्रीय कलाकारों की टीमों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें आज स्थानी कलाकारों व स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतियोगिता होंगी।

 

 

बॉक्स
वही आज उत्तरायणी कौतिक के क्षेत्र के लगभग 10 से अधिक स्कूलों के बीच बैडमिंटन, खो खो व लंबी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लंबी कूद में बालक सीनियर में सूरज सिंह प्रथम, राजेश सुयाल, करन सिंह ने तीसरा व बालक जूनियर शुभम मेहता प्रथम, शुभाकर द्वितीय, अभय सिँह ने तृतीय व बालिका सीनियर में नेहा नेगी प्रथम, दिव्या दानू द्वितीय, प्रेरणा कोरंगा तृतीय व बालिका जूनियर में डिम्पल बिष्ट प्रथम, प्रियंका नेगी द्वितीय, नेहा भट्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, खो खो में बालक सीनियर में राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौड़ ने प्रथम व स्पोर्ट्स जॉन ने द्वितीय बालक जूनियर में स्कॉलर हेवन स्कूल ने प्रथम व डॉक्टर सुशीला तिवारी स्कूल ने द्वितीय, बालिका सीनियर में एवरग्रीन स्कूल ने प्रथम, दानू इंटर कालेज द्वितीय व बालिका जूनियर में स्कॉलर हेवन स्कूल प्रथम व स्टार प्लेयर एकादमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में भीषण सड़क हादसा, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

 

 

बॉक्स

ये लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी, सचिव प्रेम दानू, नवीन पपोला, प्रभात पाल, देवराज सिंह दानू, विजय सिंह सामंत, शेर सिंह दानू, प्रमोद कॉलोनी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाप सिंह दानू, कै इंद्र सिंह पनेरी, पुष्कर दानू, बीना जोशी, शिवराज सिंह बिष्ट, प्रकाश चंद मिश्रा, चेतन पांडेय, देव सिंह देवली, संजय सिंह टाकुली, रणजीत मेहरा, विपिन जोशी, किशन देवली, कमलेश पाठक, विनोद दानू, पुष्पा बिष्ट, अनीता गोस्वामी, धीरज गोस्वामी, गोविंद जेठा, अजय दानू, हिमांशु दानू, सागर भट्ट, कुणाल अधिकारी, रवि बिष्ट, योगेश नाथ गोस्वामी, सागर शर्मा, पवन सनवाल, प्रताप सिंह बिष्ट समेत भारी संख्या में उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) फर्जी इंश्योरेंस कराने वालों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी