उत्तराखण्डकुमाऊं,

एक्सपोनेंशियल स्कूल बिन्दुखत्ता के सात होनहारों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास

लालकुआं न्यूज़- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिन्दुखत्ता के सात छात्र छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया।

 

बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी दलीप सिंह रावत एवं हेमा रावत की पुत्री यशिका ने प्रदेश में 96.4 % अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में 16 रैंक प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव, जेसीबी चालक का फोड़ा सिर, लोगों ने जमकर किया विरोध

 

महेश चंद्र भट्ट एवं लीला देवी के पुत्र जय भट्ट ने प्रदेश में 96.20% प्राप्त कर *17 रैंक प्राप्त की।

 

जगत सिंह एवं विमला रेकूनी की पुत्री साक्षी रेकुनी ने 95.80% प्राप्त कर 19 रैंक प्राप्त की।

 

मनोज कुमार गुप्ता एवं वसुधा गुप्ता की पुत्री वैष्णवी ने 95.60% प्राप्त कर 20 रैंक प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- उधारखोरी पर कोर्ट का बड़ा एक्शन, आरोपी को भेजा जेल, ठोका 10 लाख जुर्माना

 

महेश सिंह एवं सपना बिष्ट के पुत्र आयुष बिष्ट ने 95% प्राप्त कर 23 रैंक प्राप्त की।

 

हरीश सिंह एवं पना देवी के पुत्र लकी बोरा ने 95% प्राप्त कर 23 रैंक प्राप्त की।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र- सदन में पेश हुआ पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, आठ विधेयक भी आए

प्रेम सिंह मेहता एवं राधा मेहता की पुत्री पूजा मेहता ने 94.4% प्राप्त कर 23 रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

 

 

वही स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र नैनवाल ने इस उपलब्धि के लिए होनहारों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।