टांडा जंगल फिर बना हत्या का अड्डा: युवक की गला दबाकर हत्या, शव पर डाली गई चादर

हल्द्वानी रोड स्थित टांडा जंगल एक बार फिर हत्या कर शव ठिकाने लगाने की वारदात से दहल उठा है। सोमवार को एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को संजय वन के पास डिमरी ब्लॉक के प्लॉट नंबर-19 के नजदीक एक गड्ढे में फेंक दिया गया। शव को चादर से ढकने से साफ संकेत मिलते हैं कि हत्यारे को अपराध छिपाने का पूरा वक्त मिला।
टांडा रेंज के रेंजर रूपनारायण गौतम ने सुबह पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा को शव की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जा रही है। शव के गले पर रस्सी के गहरे निशान हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं।
घटनास्थल पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम नीहारिका तोमर और सीओ पंतनगर डीआर वर्मा ने मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस को घटनास्थल से एक बैग और मृतक के पास से एक हजार रुपये नकद व कुछ सिक्के मिले हैं, हालांकि बैग खाली था।
एसपी क्राइम नीहारिका तोमर ने बताया कि शव 24 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं लगता। मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है और हत्या के कारणों की जांच के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी गई है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थों को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है और जल्द ही हत्यारे को पकड़ने का दावा किया गया है।
