लालकुआं में जंगली हाथियों का आतंक, NH-109 पर मची अफरा-तफरी; युवकों को दौड़ाता दिखा हाथी

लालकुआं क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर लालकुआं तेल डिपो के पास दो जंगली हाथी अचानक सड़क पर आ गए। हाथियों के हाईवे पर पहुंचते ही वाहनों को जहां-तहां रोकना पड़ा और कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान एक हाथी सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों की ओर दौड़ता नजर आया। हाथी को अपनी ओर आता देख युवक इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी युवकों को दौड़ाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।
हाथी डिवाइडर पार कर हाईवे के दूसरे हिस्से में भी पहुंच गया, जिससे वहां खड़े वाहन चालकों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ समय तक पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
उधर, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी हाथियों का आतंक बना हुआ है। हाथी किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। खासकर गन्ने की फसल हाथियों को आकर्षित कर रही है, जिस कारण वे बार-बार रिहायशी और कृषि क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। अब हाथियों के नेशनल हाईवे तक पहुंचने से स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ गई है।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि बरेली रोड स्थित सीमैप क्षेत्र और लालकुआं के आसपास हाथी कॉरिडोर मौजूद है, जिस कारण हाथियों का सड़क पर आना आम बात है। उन्होंने कहा कि गन्ने की फसल हाथियों के लिए मुख्य आकर्षण बनी हुई है।
वन विभाग की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर दो रिहायशी क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग लगाई गई है। साथ ही, वन विभाग की टीमें रात के समय लगातार गश्त कर रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके। वन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि हाथी दिखाई देने पर उनसे दूरी बनाए रखें और तुरंत वन विभाग या पुलिस को इसकी सूचना दें।






