उत्तराखण्डकुमाऊं,

शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर 3 दिन से चल रहा कांग्रेसियों का पदयात्रा कार्यक्रम हुआ संपन्न, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

लालकुआं न्यूज़- अशोक चक्र प्राप्त शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तीन दिवसीय पदयात्रा का समापन यहाँ तहसील परिसर में तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौंप कर हुआ।

 

 

इससे पूर्व स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिंदुखत्ता से लालकुआं तक पदयात्रा निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।

 

इससे पूर्व पदयात्रा पुराना बिंदुखत्ता रविंद्र सिंह जग्गी के आवास से शुरू हुई, पदयात्रा को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र सिंह बोरा ने तिरंगा दिखाकर रवाना किया। इसके बाद पदयात्रा पुराना बिंदुखत्ता होते हुए राजीव नगर प्रथम, बोरिंग पट्टी, पूर्वी घोड़ानाला, पटेल नगर, पश्चिमी घोड़ानाला, बाजपुर चौराहा से वीआईपी गेट 2 किलोमीटर होते हुए लालकुआं तहसील परिसर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दो आवासीय फ्लैट को जोड़कर बना दिया मदरसा-मस्जिद, एमडीडीए ने करी ये कार्यवाही

 

जहां पदयात्रा जनसभा में तब्दील हो गई।
तहसील परिसर में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि भाजपा सरकार जुमलेबाजी के बजाय शहीदों का सम्मान करते हुए जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करें।

 

उन्होंने कहा कि अब सरकार के साथ-साथ अधिकारियों की भी घेराबंदी करनी होगी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा ने कहा इस लड़ाई को मंजिल तक ले जाना उनकी जिम्मेदारी है, जरूरत पड़ी तो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारियों का घिराव भी करेंगे। और जरूरत पड़ी तो वे शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी खेल स्टेडियम हेतु चयनित भूमि पर स्टेडियम का निर्माण कार्य जन सहयोग से शुरू करायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - गौरीकुंड में भूस्खलन हादसे में करीब 19 लोगों के लापता होने की संभावना, मलबे में दबे चार शव बरामद, 15 लापता की तलाश में  रेस्क्यू जारी।

 

 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू ने कहा समस्याएं तो अनगिनत हैं लेकिन उनकी प्राथमिकता मिनी खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य शुरू कराने के साथ ही बिंदुखत्ता राजस्व गांव बनने तक संघर्ष जारी रहेगा ।
नगर अध्यक्ष भुवन पांडे ने कहा नगर में बाईपास का मामला अधर में लटका है वही गौला नदी में तटबंध निर्माण कार्य पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां मजदूरों की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग, झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक।

 

पदयात्रा में मुख्य रूप से शहीद शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की वीरांगना भावना गोस्वामी, सूबेदार मेजर कुंदन सिंह मेहता, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पंकज सिंह दानू, गिरधर सिंह बम, कमलेश यादव, खुशाल सिंह मेहता, मीना कपिल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राधा दानू, दीपा बिष्ट, भगवान सिंह धामी, रमेश कुमार, राजपाल, रमेश सिंह राणा, राजेंद्र सिंह चौहान, रूप सिंह जीना, विजय सामंत, हरीश सुयाल, गोविन्द बल्लभ भट्ट, अमित बोरा, रवि शंकर तिवारी, खजान पांडे, बालम सिंह बिष्ट, कैप्टन प्रेम सिंह कोरंगा, प्रकाश कापड़ी, लक्ष्मण धपोला, प्रकाश आर्य, गिरधर बम, राजेंद्र दुर्गापाल, कमलेश यादव सहित सैकड़ो कांग्रेसी शामिल थे।