उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- प्रदेश में 6 आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मंगलवार 27 अगस्त को 6 आईएएस के तबादले हुए हैं। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट को बदला गया है। वहीं वेटिंग पर बैठे तीन आईएसएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा देहरादून के तीन पीसीएस अधिकारियों को भी बदला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की टीम ने होटल में छापामार कर देह व्यापार का किया भंडाफोड़, तीन महिला सहित सात गिरफ्तार, प्रेमी-प्रेमिका को भी पकड़ा

 

 

अल्मोड़ा की संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर बनाया गया है। वहीं, पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया गया है। इसके अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी आईएएस अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ यूपी के मजिस्ट्रेट के बेटे का रौब, पिता की कार लेकर ट्रैफिक नियम तोड़ता निकला, फिर पुलिस ने ऐसे सिखाया सब

 

इन तीन के अलावा आईएएस दीपक रामचंद्र सेठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी बनाया गया। वहीं आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाया है। आईएएस अशिमा गोयल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल बनाया गया है। ये तीनों आईएएस अधिकारी वेटिंग लिस्ट में थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाई कोर्ट ने हल्द्वानी में मंगल पड़ाव से रोडवेज बस स्टेशन के बीच सड़क चौड़ीकरण के प्रशासनिक अभियान पर लगी रोक हटाई, अतिक्रमण हटाने को दिया 1 माह का समय