उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों का बलिदान, खबर से शोक में डूबी देवभूमि

जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में पांच जवान हुए शहीद,एक रुद्रप्रयाग,दो टिहरी,दो पौड़ी के जवान हुए शहीद।

 

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- चारधाम की यात्रा को लेकर परिवहन आयुक्त ने आठ राज्यों के लिए करी एडवाइजरी जारी, भारी वाहन लाये तो परिवहन विभाग करेगा उन्हें सीज,पढ़े खबर

 

शहीद होने वालों में सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी , नायक विनोद सिंह शामिल हैं।

 

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद होने वाले सभी जवान उत्तराखंड के हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - डीएम का बड़ा फैसला, शहर के प्रमुख व्यस्त्तम 06 चौराहों पर जुलूस-प्रदर्शन पर प्रतिबंध, आदेश जारी

 

आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं।

 

शहीद होने वालों में सूबेदार आनंद सिंह कांडाखाल रुद्रप्रयाग के हैं।

 

हवलदार कमल सिंह, लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल के हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- "ले मशाले चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के" जन गीत के साथ क्षेत्र में निकला मशाल जुलूस, जाने पूरा मामला

राइफल मैन अनुज नेगी, रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल के हैं।

 

राइफलमैन आदर्श नेगी, टिहरी गढ़वाल के हैं।

नायक विनोद सिंह, जखण जखनी धार जखनीधार टिहरी गढ़वाल के हैं।