उत्तराखण्डगढ़वाल,

यहाँ शिक्षक ने छात्र को डंडे से इतना पीटा की टूट गई हाथ की हड्डी..पढ़िये

पौड़ी न्यूज़: प्रदेश में शिक्षकों द्वारा छात्रों को पीटने के मामले पिछले साल से कई बार सामने आये है। वहीं कही शिक्षकों की नौकरी पर गाज तक गिरी है। अब एक और मामला गढ़वाल मंडल से आया है। पौड़ी ब्लॉक कल्जीखाल के एक माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौ के छात्र को शिक्षक ने डंडे से इतना पीटा की छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई। पीड़ित छात्र की मां ने सीईओ से शिकायत कर मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की। सीईओ ने मामले की जांच बीईओ को सौंप पांच दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) यहाँ हरीश पनेरू ने लिखा सीएम धामी को पत्र बताया अपनी जान का खतरा।

जानकारी के अनुसार पौड़ी ब्लॉक के मरगांव निवासी आर्यन भंडारी राजकीय इंटर कालेज कांडा में कक्षा नौ का छात्र है। विगत 17 फरवरी को वह स्कूल गया था। स्कूल जा रहे छात्रों के पीछे एक लावारिस कुत्ता स्कूल परिसर के अंदर घुस गया। इसके लिए शिक्षक ने आर्यन को दोषी मानते हुए उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- कॉर्बेट में गस्त कर रहे दल पर बाघ ने किया हमला, घायल बीट वाउचर की अस्पताल में हुई मौत

इधर स्कूल की छुट्टी के बाद आर्यन जब घर पहुंचा तो उसके हाथ पर सूजन थी। जिसके बाद उसने मां अरुणा भंडारी को पूरी घटना के बारे में बताया। इस बीच रात में आर्यन के हाथ की सूजन बढ़ गई। 18 फरवरी को मां उसे हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण सतपुली ले गईं। अरुणा भंडारी का कहना है कि आर्यन को शिक्षक ने इतना पीटा की उसके दाएं हाथ की हड्डी टूट गई है। 27 फरवरी से होने वाली वार्षिक परीक्षा कैसे दे पाएगा। अरुणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर मामले में जल्द कड़ी कार्यवाही की मांग की। वहीं सीईओ डाॅ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि छात्र को पीटना कानूनी अपराध है। उन्होंने मामले में पांच दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद इस मामले में आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।