उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम लेगा करवट, IMD ने 22 सितबर के लिए यलो अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। आईएमडी की ओर से बारिश पर पूर्वानुमान जारी किया गया है। उत्तराखंड में 22 सितंबर से प्रदेशभर में मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर कसरत तेज, नगर निगम संशोधन विधेयक पर प्रवर समिति की रिपोर्ट का इंतजार

बारिश, या धूल भरी आंधी चल सकती है।

22 सितबर के लिए यलो अलर्ट भी रखा गया है। 25 सितंबर के बाद बारिश में कुछ तेजी जाएगी। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल में कहीं कहीं 21 और 22 को हल्की से बहुत हल्की बारिश होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अब फड़ और ठेले नही बनेंगे हल्द्वानी शहर में जाम का कारण, होने जा रही अब ये कार्यवाही

22 को इसमें थोड़ी तेजी आएगी। दूसरी ओर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। अति-संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) प्राधिकरण ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण, फर्जी हस्ताक्षर कर पास किया था नक्शा…….