उत्तराखंड- चुनावी मंच से जेल की ओर: नानकमत्ता में बीडीसी प्रत्याशी समेत तीन साइबर ठग दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े

नानकमत्ता (उत्तराखंड)- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के चलते जहां एक ओर देवभूमि उत्तराखंड में लोकतंत्र का उत्सव अपने चरम पर है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे चौंकाने वाले मामले भी सामने आ रहे हैं जो लोगों को हैरान कर रहे हैं। ताजा मामला नानकमत्ता क्षेत्र का है, जहां क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के लिए चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के बीच ही दिल्ली साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने नानकमत्ता थाना क्षेत्र में दबिश देकर ग्राम हरैया निवासी मुख्तार सिंह पुत्र पहलवान सिंह को गिरफ्तार किया। मुख्तार सिंह इस समय बीडीसी चुनाव में प्रत्याशी था और जोरशोर से प्रचार अभियान में लगा हुआ था। उसके साथ ही दो अन्य आरोपित — जोगीठेर निवासी संजय कुमार पुत्र भान चंद्र और कोतवाली खटीमा निवासी प्रदीप चौहान पुत्र रंजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
नानकमत्ता थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि दिल्ली साइबर सेल की टीम उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार के नेतृत्व में यहां पहुंची थी। उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार ने बताया कि तीनों के विरुद्ध दिल्ली में साइबर धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर खटीमा न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई।
चुनाव के दौरान इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन और पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।
