उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ बारिश के पानी में 2 की डूबकर मौत, वही तेज बहाव के चलते नाले में बहा युवक, जलभराव होने से तालाब में डूबा किशोर हुई मौत।

लक्सर न्यूज़- उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। और साथ ही बहुत से लोगो की डूबकर मारने की खबर आ रही है। इसी के चलते कोतवाली क्षेत्र में भारी वर्षा के दौरान एक युवक और एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। युवक अपनी गाय बांधने गया था। जबकि किशोर बकरे के लिए चारा लेने निकला था। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा ने किए 21 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर, जाने किसे कहां मिली तैनाती

बुधवार सुबह से हो रही तेज वर्षा के कारण जगह-जगह जलभराव रहा। सड़कें पानी से लबालब भरी थी। लक्सर निवासी अजय अपनी गाय बांधने के लिए निकला था, कि तभी उसका पैर फिसला और बगल में बह रहे नाले में जा गिरा। बारिश के पानी के कारण नाले का बहाव इतना तेज था कि अजय को बहा ले गया। शोर मचाने पर कुछ लोगों ने आगे जाकर उसे रोका लेकिन अजय के पेट में काफी पानी चले जाने के कारण वह संभल नहीं सका। वही उसे अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC- उत्तराखंड में समूह-ग के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी

इसी तरह मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी सुब्हान का 10 साल का बेटा अर्शलीन अपने बकरे के लिए पत्ते लेने गया था। अत्यधिक जलभराव के कारण तालाब और सड़क का लेवल बराबर हो गया। जिससे किशोर को पता ही नहीं चला और वह तालाब में डूब गया। जब घर वापस नहीं लौटने पर परिवार ने किशोर की तलाश की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, पट्रोल टैंकर खाई में गिरा, हादसे में चालक की मौत, एक घायल।

कुछ घंटों बाद उसका शव तालाब में तैरता हुआ मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।