उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां पड़ोसी की खर्राटे से परेशान दूसरे पड़ोसी ने बुलाई पुलिस

उधम सिंह नगर न्यूज़- लोगों को नींद में खर्राटे आना स्वाभाविक सी बात है। लेकिन रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में यही खर्राटे दो पड़ोसियों में विवाद की वजह बन गए। मामले ने तूल पकड़ा तो बात पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस दोनों पड़ोसियों को आधी रात थाने ले गई और विवाद करने पर कार्रवाई करने की हिदायत देकर छोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशनकार्ड की अनिवार्यता होगी खत्म, स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

दरअसल, रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में रहने वाला अक्षय मिस्त्री चाट का ठेली लगाता है। अक्षत के मुताबित रविवार की रात वह परिवार के साथ घर पर सो रहा था। उसे नींद में खर्राटे आते हैं। उसके खर्राटे से पड़ोसी परिवार विवाद करता है। रात में नींद में उसे जोर-जोर से खर्राटे आए तो पड़ोसी ने विवाद खड़ा कर दिया। इस पर उनके बीच गाली-गलौच भी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सेब से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, वाहन चालक की मौत, एक घायल

इस दौरान पड़ोसी ने डायल 112 में फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई और विवाद करने पर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद उनको घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पूर्णागिरि धाम जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर मस्जिद की तरफ से हुआ पथराव, जामा मस्जिद कमेटी के लोगों से पूछताछ, अज्ञात के विरुद्ध हुआ केस दर्ज

उसका कहना है कि नींद में खर्राटे आने पर उसका दोष क्या है। पड़ोसी उसके खर्राटे को लेकर इधर उधर बाते भी करते हैं। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि पड़ोसियों के बीच आपस में टशन थी और खर्राटे को वजह बताया गया। दोनों पक्षों को विवाद करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।