उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ नव वर्ष मनाने आए पर्यटक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

यहाँ थर्टी फर्स्ट के लिए मुनस्यारी घूमने आए एक बंगाली पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की शाम कौसानी से मुनस्यारी पहुंचे कोलकाता के हरिदेवपुर दक्षिण 24 परगना कोलकाता निवासी 66 वर्षीय देवव्रत रॉय की कौसानी से ही तबियत खराब थी। हालत बिगड़ने पर साथी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी लाए। जहां पर उपचार कर रहे डॉ. रवि ने भरसक प्रयास किए लेकिन पर्यटक को बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ज्ञानवर्धक कार्यशाला का महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने लिया लाभ

सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे थाना मुनस्यारी के एसआई कृपाल सिंह ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ भेजा है। पर्यटक की मौत की सूचना कोलकाता में परिजनों को भी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट को वित्त व्यय समिति की मिली मंजूरी, तुरंत जारी हो सकेंगे प्रमाणपत्र

पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।