उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमनैनीताल न्यूज़, nanital news,

उत्तराखंड- यहाँ ग्राम प्रधान के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य की डिग्री भी निकली फर्जी, वही ग्राम प्रधान ने दिया अपना इस्तीफा।

नैनीताल न्यूज़- नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ौन की ग्राम प्रधान की डिग्री फर्जी मिलने के बाद अब क्षेत्र पंचायत सदस्य की डिग्री भी फर्जी पाई गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत की ओर से मामले की रिपोर्ट सीडीओ डॉ संदीप तिवारी को सौंप दी है। सीडीओ ने दोनों प्रतिनिधियों की कक्षा आठ की डिग्री के भी फर्जी पाए जाने की पुष्टि की है। प्रधान ने अपना इस्तीफा डीपीआरओ को दे दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- डीएम के निर्देश पर अब प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सर्वे किया शुरू, नक्शे से लेकर पार्किंग तक होगा सर्वे, कार्यवाही भी तय

वही सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ौन के क्षेत्र पंचायत सदस्य की ओर से ग्राम प्रधान की डिग्री फर्जी होने के साथ विकास कार्यों को लेकर भी शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग से जांच कराई गई थी, जिसमें प्रधान की डिग्री फर्जी पाई गई थी। फिर प्रधान ने भी क्षेत्र पंचायत सदस्य की डिग्री फर्जी होने की शिकायत की गई। जांच में क्षेत्र पंचायत सदस्य की डिग्री भी फर्जी पाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- हो जाएं तैयार, उत्तराखंड में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, UKSSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

उन्होंने कहा कि डीपीआरओ को पंचायती राज एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। प्रधान ने अपना इस्तीफा डीपीआरओ को दे दिया है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान के विकास कार्यों और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। इसके बाद दोनों की रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ये है ठगी का नया तरीका- नौ अंकों के नंबर से कॉल आए तो हो जाये सतर्क, ऐसी कहानी सुनाकर आपके खातों से उड़ा लेंगे रकम।