उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट 2025- अल्‍मोड़ा में बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेसी भतीजे ने चाची को हराया, कई प्रत्याशी नही बचा पाए अपनी जमानत

  • 448 मतों से पराजित हुई बीजेपी की रानीखेत जिलाध्यक्ष
  • भिकियासैंण में भतीजे ने चाची को किया पराजित

भिकियासैंण न्यूज़– नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी की रानीखेत जिलाध्यक्ष को हराया। रोमांचक मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा बिष्ट ने अपनी ही चाची बीजेपी की लीला बिष्ट को 448 मतों से पराजित किया। जबकि अन्य प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए।

 

मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा में सुबह आठ बजे शुरू हुआ। नगर पंचायत चुनाव में यहां अध्यक्ष पद पर 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 3088 मतदाताओं में से 1897 ने मतदान किया था। शुरु से ही कांग्रेस प्रत्याशी आगे रहे। चार वार्डों में से तीन में कांग्रेस और एक वार्ड में बीजेपी आगे रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (दुःखद) यहाँ कार पलटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

 

सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना

बाडीकोट वार्ड में कांग्रेस को 311 व बीजेपी 95, तहसील में कांग्रेस 269 बीजेपी 108, बडियाली वार्ड में कांग्रेस 158, बीजेपी 85 मत मिले। जबकि राजा मंदिर वार्ड में कांग्रेस 38 व बीजेपी को 40 मत मिले।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना चौहान ने एसटीएच व बेस चिकित्सालय का निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

 

आठ मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया

कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 776 व भाजपा प्रत्याशी को 328 मत मिले। उन्हें 448 मतों से विजयी घोषित किया गया। आठ मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया जबकि 25 मत अवैध घोषित हुए। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने अध्यक्ष पद पर विजयी गंगा बिष्ट को प्रमाण पत्र दिया

 

चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गंगा बिष्ट के समर्थकों ने नगर में जुलूस निकाला और जनता का आभार व्यक्त किया। नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा बिष्ट ने कहा कि जनता से जो वायदे किये थे उन्हें पूरा किया जाएगा। जनता के सहयोग से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- धामी कैबिनेट बैठक आज, योग नीति पर लग सकती है मुहर, सहकारी समितियों की नियमावली का आ सकता है प्रस्ताव

 

  • पार्टी, प्रत्याशी, वोट
  • कांग्रेस, गंगा बिष्ट, 776
  • बीजेपी, लीला बिष्ट, 328
  • निर्दलीय, कुबेर बिष्ट, 216
  • निर्दलीय, दीप चंद्र, 137
  • निर्दलीय, गोपाल जीना, 131
  • निर्दलीय, देव गिरी, 68
  • निर्दलीय, चंद्रा देवी, 92
  • निर्दलीय, रतन लाल, 70
  • निर्दलीय, श्याम सिंह, 7
  • निर्दलीय, नंदन सिंह, 89
  • नोटा, 8
  • अवैध, 25