उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइममौसममौसम

उत्तराखंड- पहले शराब पी, फिर हुई कहासुनी, नशे की हालत में दो दोस्तों ने मिलकर की दोस्त की हत्या

अल्मोड़ा न्यूज़– द्वाराहाट के दूनागिरी क्षेत्र के ग्राम टोढरा में एक मजदूर की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत टोढरा सहित क्षेत्र में तीन मजदूर पाइप लाइन बिछाने का कार्य करते थे। देर रात शराब के नशे में तीनों मजदूरों की आपस में कहासुनी हुई। जो मारपीट में बदल गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ निर्माणाधीन बिल्डिंग के आठवें फ्लोर से गिरकर नामी बिल्डर की मौत, सुसाइड नोट ने खोला सच, पुलिस जांच में जुटी

 

वही मारपीट के दौरान दो मजदूरों ने बेचू आलम उम्र 30 वर्ष पुत्र धामू निवासी जौकटिया मदरसा थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार को लोहे की रौड से मार दिया। दोनों अभियुक्त रमाकान्त कुमार उम्र 23 वर्ष व भुवन ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी जौकटिया कचहरी टोला थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड में प्राइमरी स्‍कूलों के बच्‍च्‍चों पर बढ़ा भार, अब पांच की जगह पढ़ेंगे सात सबजेक्‍ट

 

दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।