उत्तराखंड- यहाँ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये भाई- बहन, फंसी पतंग निकालने के दौरान हुआ हादसा
विकासनगर न्यूज़– सेलाकुई अंतर्गत बायांखाला में पतंग उड़ा रहे दो बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए। जिन्हें झाझरा के एक मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। शनिवार को सेलाकुई क्षेत्र के बायांखाला निवासी मनोज की पुत्री सोनिया और पुत्र मयंक घर के बाहर पतंग उड़ा रहे थे। पतंग घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फंस गई। इस पर भाई-बहन पतंग उतारने के लिए घर की छत पर चढ़ गए।
दोनों बच्चे गन्ने से पतंग उतारने की कोशिश करने लगे। इस दौरान दोनों करंट की चपेट में आकर झुलस गए। स्वजन दोनों बच्चों को झाझरा के एक मेडिकल कालेज ले गए, जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। बताया गया कि सोनिया राइंका सेलाकुई में कक्षा छह की छात्रा है, जबकि मयंक प्राथमिक विद्यालय बायांखाला में पढ़ता है।
थानाध्यक्ष सेलाकुई मोहन सिंह के अनुसार, उपचार के बाद बच्चों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।