उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

उत्तराखंड- यहाँ अवैध रूप से खेत खोद बेच दिया 1735 घन मीटर उपखनिज, एसडीएम व जिला खान अधिकारी की टीम ने की कार्यवाही, लगाया 7 लाख जुर्माना

रामनगर न्यूज़– यहाँ खेत की भूमि को अवैध रूप से खोदकर उसमें से उपखनिज निकालने का खेल खेला जा रहा है। शिकायत मिलने पर अफसरों की टीम ने निरीक्षण के दौरान एक खेत में हो रहे अवैध खनन को पकड़ लिया। टीम ने खेत मालिक पर सात लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। ग्राम भवानीपुर क्षेत्र में प्रशासन को खेत से अवैध खनन किए जाने की शिकायत मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगे की कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच की शुरू

एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में जिला खान अधिकारी नैनीताल ताजबर सिंह नेगी और तहसीलदार कुलदीप पांडे एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । इस दौरान ग्राम भवानीपुर खुल्बे में नापखेत की भूमि में हो रहा अवैध खनन टीम को मिला।

टीम ने अवैध खनन की जांच की। जांच में भवानीपुर खुल्बे में अमरजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह के द्वारा नाप भूमि में अवैध रूप से खनन कर उप खनिज का खुदान किया जा रहा था। अवैध रूप से निकाले गए उपखनिज का परिवहन भी किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- हरिद्वार में हुई ज्वेलर्स डकैतीकांड की अब STF ने संभाली कमान, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्यवाही

एसडीएम शाह ने बताया कि संयुक्त टीम के द्वारा पैमाइश की गई तो 1735 घन मीटर उप खनिज का अवैध रूप से ख़ुदान करके अवैध परिवहन किया जाना पाया गया जो कि अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन का निवारण नियमावली 2021 एवं खान अधिनियम 1957 की धारा 23 सी का उल्लंघन है। टीम ने भू स्वामी/खननकर्ता पर सात लाख रुपये का अर्थ दंड लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हलचल: गायब सदस्य बोले – “हम अपनी मर्जी से घूमने आए हैं, चिंता न करें, वीडियो शामिल

इस दौरान नायब तहसीलदार दयालचंद मिश्रा, पटवारी आरिफ हुसैन मौजूद रहे। एसडीएम ने पटवारियों को अपने क्षेत्र में तत्काल भ्रमण कर अवैध खनन की जांच के निर्देश दिए हैं। अगर अवैध खनन या भंडारण मिलता है तो ऐसे लोगाें पर कार्रवाई की जाए।