उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ रात के सन्नाटे में दबे पांव जंगल से आया शिकारी, देखें कैसे देखते ही देखते कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ, वीडियो

उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तेंदुआ देर रात एक कुत्ते को उठाकर जंगल की ओर भाग गया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना DBL कैंप कार्यालय के पास की है, जहां एक सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी के दौरान पास में सो रहे कुत्ते पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ माँ को बेटे ने उतारा मौत के घाट, जाने हत्या की वजह, शौचालय में फेंका शव

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ दबे पांव आता है और एक ही झटके में कुत्ते को उठाकर वहां से भाग जाता है। उस समय आसपास अन्य कुत्ते भी मौजूद थे, लेकिन तेंदुए के आने से वे सभी भाग खड़े हुए। अफसोस की बात यह रही कि सो रहा कुत्ता शिकारी का शिकार बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में जंगली जानवरों की आमद रिहायशी इलाकों में बढ़ गई है। तेंदुए का इस तरह से खुलेआम आकर शिकार करना लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में इस योजना का किया फ्लैग ऑफ, अब “अपणी सरकार” पोर्टल में 575 सेवाएं हुई ऑनलाइन।

 

 

 

इससे पहले भी उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में तेंदुए द्वारा कुत्तों या पालतू जानवरों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हरिद्वार में भी हाल ही में एक तेंदुए ने कुत्ते पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन अन्य कुत्तों के मिलकर विरोध करने पर तेंदुआ भाग गया था। नैनीताल में भी पालतू कुत्तों ने घर में घुसे तेंदुए को भगा दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  थर्टी फर्स्ट की पार्टी मनाने जा रहे कार सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिरे….. दो की दर्दनाक मौत…. दो गंभीर

 

 

इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि जंगलों का दायरा सिमट रहा है और वन्य जीव अब इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है, जो न केवल जानवरों के लिए बल्कि इंसानों के लिए भी खतरा बनती जा रही है।