उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- केंद्र ने दी प्रदेश के इन जिलों में दो नए शहर बसाने की मंजूरी, प्रस्तावित स्थानों के निरीक्षण के लिए आएगी केंद्र की टीम।

उत्तराखंड न्यूज़– देवभूमि उत्तराखंड में काशीपुर व डोईवाला के निकट दो नए शहर बसाने को केंद्र सरकार ने प्रारंभिक तौर पर हरी झंडी दिखा दी है। आवास विभाग ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में सर्वसुविधा संपन्न शहर का प्रस्तुतिकरण दे दिया है। जिस पर सहमति जताते हुए दोनों स्थानों का निरीक्षण करने जल्द ही केंद्र की टीम आएगी। राज्य ने इन शहरों का 1100 करोड़ का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा था।

आवास विभाग प्रदेश में आठ नए शहरों को बसाने की योजना पर काम कर रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से इस संबंध में अनुरोध करते हुए 1100 करोड़ का प्रस्ताव दिया था। इसके तहत आवास विभाग ने दो शहरों का प्रस्ताव तैयार किया था और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को भेज दिया था। इनमें एक शहर काशीपुर में पराग फार्म की भूमि पर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से 378.50 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार जल्द लांच करने जा रही है 'मेरी योजना' एप, अब आपके हाथों में होगी सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी

वही दूसरी टाउनशिप डोईवाला के निकट दून-हरिद्वार हाईवे पर एयरो सिटी के नाम से बनेगी। इंटिग्रेटेड टाउनशिप के नाम से यह शहर 3080.8 भूमि पर बनाया जाएगा। इसमें 746.98 हेक्टेयर सरकारी भूमि और 2333.81 हेक्टेयर निजी भूमि होगी। जानकारी के मुताबिक प्रस्तुतिकरण होने के बाद जल्द ही दोनों टाउनशिप का निरीक्षण करने के लिए केंद्र की टीम उत्तराखंड पहुंचेगी।

चिन्ह्ति स्थान- कुल भूमि (हेक्टेयर)- सरकारी भूमि (हेक्टेयर)- निजी भूमि (हेक्टेयर)- शहर का नाम

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पीएम मोदी ने मंच से बजाया हुड़का, दी 2047 की गारंटी, पढ़े प्रधानमंत्री के संबोधन की ये 10 बड़ी बातें.....

डोईवाला के निकट दून-हरिद्वार हाईवे- 3080.8-746.98-2333.81-इंटिग्रेटेड टाउनशिप

दून-पौंटा साहिब हाईवे पर छरबा, सहसपुर- 1672.94-166.2-1506.74-साइबर सिटी

आर्केडिया चाय बागान, देहरादून-719.7-00-719.7-न्यू देहरादून ट्विन सिटी

गौचर हवाई पट्टी के पास बमोथ गांव- 50-00-50-वेलनेस टाउनशिप

रामनगर शहर के पास- 4365-493-3872-टूरिज्म टाउनशिप

गोलापार के निकट हल्द्वानी- 2840.16-165-2662-न्यू हल्द्वानी ट्विन सिटी

नैणीसैणी एयरपोर्ट के पास, पिथौरागढ़-77-1.37-75.36- फिल्म-एंटरटेनमेंट सिटीपराग फार्म, किच्छा के पास- 378.58-378.5-00-इंडस्ट्रियल टाउनशिप

इन सभी शहरों में आवास विभाग सुविधाएं देगा। इनमें सड़क, सीवर से लेकर अत्याधुनिक शहरों जैसी सभी सुविधाएं शामिल होंगी। टाउन प्लानिंग विभाग की मदद से इन शहरों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसी हिसाब से निजी सहभागिता से शहरों को बनाने का काम होगा। सरकार इनमें कुछ अपनी जमीनें भी देगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में लागू होगी नई व्यवस्था, नवनियुक्त शिक्षकों को पांच साल दुर्गम में अनिवार्य रूप से देनी होगी सेवा, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

वही प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री, शहरी विकास एवं आवास बताया कि जिस प्रकार से देहरादून सहित सभी शहरों में जनसंख्या का घनत्व बढ़ रहा है, हम नई टाउनशिप बनाने पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। हमने 22 स्थान चिन्ह्ति किए थे, जिनमें से 10 का चुनाव किया था। इनमें से आठ शहरों का प्रस्ताव तैयार हो रहा है।

वही आनंद बर्द्धन, अपर मुख्य सचिव, आवास ने बताया कि दोनों टाउनशिप के लिए केंद्र सरकार में प्रस्तुतिकरण किया जा चुका है। जल्द ही केंद्र की टीम यहां निरीक्षण के लिए आएगी। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।