उत्तराखंड- 13 आईटीआई के छात्रों को टाटा का साथ, 300 करोड़ रुपये सेवा कंपनी करेगी खर्च, इनका हुआ चयन
टाटा टेक्नोलॉजी प्रदेश के 13 आईटीआई के बच्चों को तकनीकी शिक्षा देकर उन्हें स्वरोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराएगी। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक की शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा सहस्त्रपुर में चार और बाजपुर में एक विदेश रोजगार प्रकोष्ठ भी खोलेगी।
वैश्विक इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी ने राज्य के 13 आईटीआई में पढ़ने वाले बच्चों को आधुनिक शिक्षा देगी। सरकार ने छात्रों को तकनीकी दक्षता और रोजगार क्षमता को मजबूत करने के लिए टाटा टेक्नोलॉजी के साथ एमओयू किया है। इसमें 54 करोड़ रुपये सरकार और 300 करोड़ रुपये टाटा टेक्नोलॉजी खर्च करेगी। प्रशिक्षण के दौरान टाटा टेक्नोलॉजी आधुनिक इंड्रस्टीज की मांग के अनुसार नये ट्रेड और अप टू डेट ट्रेडों का संचालन करेगी। वर्तमान में राज्य के आईटीआई में पुरानी तकनीकी शिक्षा दी जाती है। इस कारण छात्रों को रोजगार ढूंढने में दिक्कत होती है। टाटा टेक्नोलॉजी से अपडेट शिक्षा मिलने के बाद छात्रों को स्वरोजगार के अन्य अवसर मिल सकेंगे।
इनका हुआ है चयन
आईटीआई काशीपुर,बाजपुर, पंतनगर, सितारगंज, देहरादून, विकासनगर, देहरादून (जी), राजपुर रोड देहरादून, विशिष्ट हरिद्वार, हल्द्वानी, डेलना हरिद्वार, नरसन, पिरान कलियर
पांच नए विदेश रोजगार प्रकोष्ठ खुलेंगे
सरकार आईटीआई पास युवाओं को नई तकनीक के बारे में जानकारी देकर उनका कौशल विकसित करने के लिए पांच उत्कृष्ट प्रशिक्षण दक्षता केंद्र (सीओई) खोलेगी। वर्तमान में काशीपुर और हरिद्वार दो नए स्थानों में ये केंद्र चल रहे हैं। भविष्य में चार सहस्त्रपुर और एक बाजपुर में केंद्र खुलेंगे।
13 आईटीआई में पढ़ने वाले बच्चों को टाटा टेक्नोलॉजी आधुनिक तकनीकी शिक्षा देगी। इसमें सरकार 13 प्रतिशत और टाटा टेक्नोलॉजी 87 प्रतिशत रुपये खर्च करेगी। -संजय खेतवाल निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हल्द्वानी।