उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार मामा भांजे की हुई मौके पर दर्दनाक मौत

बिहारीगढ़-रोशनाबाद मार्ग पर बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवा शहीद गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मारी टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक सवार मामा भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के थापुल गांव निवासी राव अल्ताफ और उसका भांजा राव एजाज निवासी राजपुताना बढ़ेढ़ी से बिहारीगढ़ थापुल एजाज अपने मामा अल्ताफ को छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह बुग्गावाला क्षेत्र के गांव बुधवाशाहिद पहुंचे। हरियाणा नंबर की कार ने रॉन्ग साइड जाकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक सवार दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद मेहरा का हृदय गति रुकने से हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

 

कार चालक गुरदीप सिंह पुत्र किशन कुमार निवासी दुर्गा कॉलोनी करनाल से हरिद्वार जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार की रफ्तार ज्यादा थी और उसने रॉन्ग साइड जाकर बाइक में टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  पछास समेत कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

 

स्थानीय बुग्गावाला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और कार को थाने लाकर खड़ा कर दिया दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की भेज दिया है। हादसे की खबर पता चलते ही दोनों परिवार वालों में हाहाकार मच गया। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  एक्सपोनेंशियल स्कूल बिन्दुखत्ता के सात होनहारों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास