उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड – यहाँ गजब का चरस तस्कर, ससुराल में करता था भांग की खेती, ANTF ने ढाई किलो चरस के साथ पकड़ा

  • कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स, देहरादून, उत्तराखंड

♦️ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तराखंड ने फिर तोड़ी नशा तस्करों की कमर, एक बार फिर की गई चरस की बरामदगी ।

♦️ अब एएनटीएफ ने फिर किया 01 अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर को 2 किलो 479 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार ।

♦️ बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 लाख रुपए आंकी गई कीमत

♦️ गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में सुरंग ओखलकांडा क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुका है

♦️ अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर था, एएनटीएफ की रडार पर।।

रुद्रपुर न्यूज़– उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ श्री सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कल रात्रि को कार्यवाही करते हुए जनपद चंपावत के थाना देवीधुरा क्षेत्र अंतर्गत 01 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 किलो 479 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस अपने ससुराल में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। ANTF टीम द्वारा अभियुक्त को डिग्री कॉलेज तिराहा रोड देवीधुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (शर्मनाक हरकत) ड्यूटी कर घर वापस आ रही बिंदुखत्ता की युवती का युवक ने किया जबरन बलात्कार करने का प्रयास

एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना देवीधुरा, जनपद चंपावत में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में टूटे डिवाइडर से टकराई स्विफ्ट डिजायर कार, खुले एयर बैग, 2 लोग हुए जख्मी।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-

1. राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू पुत्र किशन सिंह बोरा निवासी ग्राम सुरंग थाना खनस्यू जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष

बरामद माल का विवरण-

2 किलो 479 ग्राम अवैध चरस

ANTF कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक 27 किलो 412 ग्राम चरस बरामद कर 06 अभियुक्तियों, 7 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 04 अभियुक्तों तथा 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच अभियुक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -UKPSC की तरफ से इन भर्तियों को मिली हरी झंडी, तो यह भर्तियां होंगी पुनः

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें. एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202
9412029536

एएनटीएफ कुमायूँ युनिट-

  1. निरीक्षक पावन स्वरूप
  2. उ0 नि0 विपिन चंद्र जोशी
  3. अ0 उ0नि0 जगबीर शरण
  4. आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान
  5. आरक्षी जितेंद्र कुमार
  6. आरक्षी अमरजीत सिंह
  7. आरक्षी इसरार अहमद