उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ पत्रकार का बदमाशो ने किया अपहरण, गर्दन-चेहरे पर दीं गहरी चोटें, पुलिस ने पीछा कर बचाई पत्रकार की जान

  • पत्रकार ने कहा – पत्नी कराना चाहती है उसकी हत्या
  • तीन नामजद सहित चार के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

बाजपुर न्यूज़- सीमावर्ती क्षेत्र मसवासी से देर रात एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार का बदमाशों ने तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया। बदमाश पत्रकार को अपनी कार में डालकर ले गए। हमलावरों ने पत्रकार को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन केलाखेडा पुलिस ने पीछा किया तो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

 

पत्रकार को पुलिस ने उपचार के लिए बाजपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां रात में ही उन्हें रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है जबकि एक मौके से फरार हो गया। पीड़ित की ओर से मसवासी पुलिस चौकी में मामले की तहरीर दे दी गई है, लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पूर्णागिरि में हो गया बड़ा हादसा, एक वाहन ने कई लोगों को कुचला, जिसमें 5 की मौत व कई घायल, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद

 

मसवासी रामपुर उप्र मे कार्यरत हाल निवासी मोहल्ला-सुभाषनगर बाजपुर के वरुण जैन पुत्र अशोक जैन एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार हैं। मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे वह अपनी कार से बाजपुर जा रहे थे। शिकारपुर के नजदीक घोघा नदी का पुल पार कर बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार रोक ली। बदमाशों ने कार की चाबी निकाल ली और तमंचे के बल पर जबरन घसीट कर अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- जिले में स्थित राजीव गांधी नवोदय आवासीय विद्यालय में अव्यवस्थाओं के चलते 106 बच्चों को अभिभावक ले गए घर, कर्मचारियों का अभाव, व्यवस्थाएं नहीं हुई ठीक

 

अन्य दो बदमाश वरुण जैन की कार और जेब से आठ हजार रुपए की नगदी लूट ले गए। कार में बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई की। जिससे उनकी नाक, आंख, गर्दन और चेहरे पर गहरी चोटें आईं हैं। हत्या करने के इरादे से हमलावर कार फोरलेन की ओर ले गए।

 

रास्ते में केलाखेडा पुलिस की गाड़ी देखकर वरुण जैन ने शोर मचा दिया। पुलिस ने कार का पीछा किया। बताते हैं कि केलाखेड़ा में सरकड़ी गांव के नजदीक हमलावरों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया जबकि एक मौके से भागने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें 👉  एक पखवाड़े पूर्व बिंदुखत्ता से लापता हुए टुकटुक चालक का सुराग न मिलने से ग्रामीणों ने स्थानीय तहसील में दिया धरना, आयुक्त को भेजा ज्ञापन।

 

पत्रकार वरुण जैन ने पुलिस को दी गई तहरीर में घटना में अपनी पत्नी का हाथ होना बताया है। तहरीर में लिखा है कि पत्नी उनकी हत्या कराना चाहती है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया है। समाचार लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाना चाहती है।