उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार युवक पूर्व में भी जा चुका है जेल।

ऋषिकेश न्यूज़–  उत्तराखंड में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नशे के इस कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। वही सावन में कांवड़ यात्रा में नशे की सामग्री न पहुंचे इसके लिए लगातार प्रशासन एक्शन में है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व सीएम, आज होनी है काशीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को देखते हुए मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते पुलिस की टीम ने शनिवार को 15.10 ग्राम स्मैक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में तीन दिन तक रेड और ऑरेंज अलर्ट, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश – "अधिकारी 24×7 अलर्ट पर रहें"

वही थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कृष्णा यादव निवासी गली नंबर 12, शीशम झाड़ी मुनिकीरेती को शनिवार के रोज चौदह बीघा पुल के समीप मार्ग पर पकड़ा गया। इस व्यक्ति से 15.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामद माल की बाजार में कीमत करीब 1.25 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (गजब) यहाँ चोरों ने बंद घर में की चोरी, जाते जाते अलमारी में लिखकर गये ये, पढ़े खबर

वही जांच करने पर पता चला कि यह युवक पूर्व में भी ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। उसके खिलाफ ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र में एनडीपीएस सहित अन्य मामलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं।