उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने अज्ञात पर किया मुकदमा दर्ज।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट को मोबाइल फोन पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जौनपुर सुखरो निवासी सुरेश शर्मा पुत्र हरीश चंद्र शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने एक मोबाइल नंबर देकर बताया कि उक्त नंबर से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट को किसी अनजान व्यक्ति ने फोन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- केंद्रीय चुनाव आयोग ने गृह सचिव को हटाने के दिए निर्देश

उस व्यक्ति ने एक समुदाय विशेष को उत्तराखंड में बसाने का आरोप लगाते हुए पहले भाजपा को गाली दी। उसका विरोध करने पर उसने गालीगलौज और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। उन्होंने पुलिस से उक्त व्यक्ति को तलाश कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के चिल्ड्रंस एकेडमी के पाॅंच विद्यार्थियों का टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन

वही कोतवाल ने बताया कि उक्त मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गालीगलौज और जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  3 बच्चों की मां को नाबालिग से हुआ प्यार साथ जाने पर अड़ी, हो गया पुलिस स्टेशन में हगामा